Cheating in the Name of Getting Loan, two Arrested : Koderma Police अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जिले के सतगांवा थानान्तर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा लोगो को लोन दिलाने के नाम पर साईबर ठगी (Cyber Fraud) किया जा रहा है।
उन्होंने सूचना पर सतगांवा के थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। गठित टीम द्वारा छापामारी करते हुए दो साइबर अपराधी क्रमश टुन्नी कुमार (20 ) तथा मनीष कुमार (30 ) को पकड़ा गया। SP मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
SP ने बताया कि छापामारी के क्रम में इन दोनों के पास से भारी संख्या में मोबाईल फोन, सीम कार्ड, ATM, कार्ड, बैंक पासबुक, लाईन वाला पेज, हस्तलिखित संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुआ। इनलोगो के द्वारा स्वीकार किया गया कि ये लोग आम लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।