कोडरमा: चक्रवाती तूफान यास का असर जिले में भी देखने को मिला। दूसरे दिन भी गुरुवार को जिले में दिन भर बारिश व तेज हवा के चलते लोग घरों में दुबके रहे।
बुधवार की रात से जारी बारिश व तेज हवा की वजह से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गयी।
गत बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस था। वहीं गुरुवार को बारिश व हवा चलने से अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यास तूफान की वजह से भले ही दिन भर मौसम का मिजाल बदला रहा, पर कहीं से भी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
गुरूवार को दिन भर धूप नहीं निकला। हालांकि बारिश के कारण शहर के कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी।
इससे लोगों को आवगमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, तूफान का असर अगले दो दिन और देखने को मिल सकता है।
संभावित बारिश व हवा चलने से होने वाले नुकसान का आकलन करने का निर्देश डीसी रमेश घोलप ने सभी अंचल अधिकारियों को दिया है।
इसके साथ ही विद्युत व जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रहे, इसको लेकर भी निर्देश जारी किये गये हैं।
जिला स्तर से विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर इसे दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों व जेई, बिजली मिस्त्री के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं।