कोडरमा: आने वाले मानसून देखते हुए डीसी रमेश घोलप ने नगर पंचायत व नगर परिषद झुमरी तिलैया के विभिन्न नालों के साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया।
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह विशेष अभियान चलाकर शहरी क्षेत्रों के गली मुहल्ले, सड़क व नालों इत्यादि कि साफ-सफाई अनिवार्य रुप से करवाना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही सड़कों एवं नालियों पर यदि गड्ढे हो तो अविलंब भर कर उसकी मरम्मति करवाना सुनिश्चित करेंगे।
नगर पंचायत व नगर परिषद अंतर्गत सभी नालों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का भी निर्देश दिया।
लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करें, ताकि प्लास्टिक के वजह से नाली जाम ना हो।
नाले की साफ-सफाई के दौरान निकले कचरे को एक निश्चित स्थान पर डंप करने का भी निर्देश दिया गया।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव, कार्य़पालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार जैसल, नगर प्रबंधक प्रशांत भारती, थाना प्रभारी द्वारिका राम व अन्य लोग मौजूद थे।
इधर, डीसी रमेश घोलप ने सोमवार को श्रम कार्यालय में बनाये गये सेशन साइट का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सेशन साइट में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
साथ ही वैक्सीनेशन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने देखा कि वैक्सीन लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह है।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के प्राप्त मार्गदर्शन पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग के सभी लोगों का सेशन साइट पर टीकाकरण किया रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थानों व पदाधिकारियों के द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर लगातार ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है।