कोडरमा: माइनिंग कॉलेज में बने सरकारी कोविड अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार को उन्हें उपायुक्त रमेश घोलप तथा जिले के वरीय प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने पौधा देकर सम्मान के साथ विदाई दी।
उपायुक्त ने मौके पर सभी स्वस्थ हुये मरीज एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को भी बधाई दी।
उन्होंने स्वस्थ हुए सभी मरीजों को होम क्वारन्टाइन में रहने की बात कही।
उपायुक्त ने स्वस्थ हुए सभी मरीजों को ब्लैग फंगस से संबंधित लक्षण व इसके बचाव और सावधानी को लेकर जागरूक करते हुए पंपलेट दिया।
इस क्रम में उपायुक्त ने सरकारी कोविड अस्पताल का भी जायजा लिया।
उन्होंने कोविड अस्पताल के हेल्प डेस्क, मेडिकल स्टोर रुम, डॉक्टर ड्यूटी रूम, डॉक्टर ड्यूटी रुम आदि का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने वहां की व्यवस्थाओं से अवगत होते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल की मौजूदा सुदृढ़ व्यवस्था आगे भी बनी रहे, यह सुनिश्चित करेंगे।