कोडरमा : कैश और अफीम बरामदगी मामले में FIR दर्ज, होटल व्यवसायी का भाई अरेस्ट

Central Desk
1 Min Read

Raid in Koderma : मंगलवार को कोडरमा SP अनुदीप सिंंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि Koderma Police ने बरही में होटल चलाने वाले लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव निवासी सुखदेव रजक (पिता-महादेव रजक) के घर सोमवार देर रात Raid मारा गया था।

पुलिस ने यहां से नकद एक करोड़ सात लाख 10 हजार 320 रुपये और 58 ग्राम अफीम बरामद की है। एक स्कार्पियो और SUV भी जब्त की है़ होटल व्यवसायी फरार है, जबकि उसके भाई रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोडरमा थाने में इस मामले में प्राथमिकी(228/24) दर्ज कर ली गई है।

पहुंची थी IT की टीम

SP ने बताया कि होटल व्यवसायी के घर से पैसे बरामद होने की सूचना पर आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी।

जब पुलिस ने बताया कि उक्त राशि चुनाव में उपयोग के लिए नहीं थी। यह रकम अफीम की तस्करी से कमायी गयी है। यह जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने रकम जब्त नहीं की और लौट गई।

Share This Article