Annapurna Devi Claimed Victory: सोमवार को Voting खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने दावा किया है कि उनकी जीत बड़े टो के अंतर से होगी।
कहा कि सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में उनको बढ़त मिल रही है। चुनाव में उनका मुकाबला किससे हो रहा है, यह पूछने पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अभी यह बता पाना मुश्किल है कि मेरी टक्कर किससे है।
BJP नेता ने कहा कि इस वक्त उनके आसपास कोई नहीं दिखाई दे रहा है। वह बहुत बड़े अंतर से जीतेंगीं। उन्होंने कहा कि देशहित के लिए और गरीबों के हित में बनी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वह लगातार काम करती रहेंगी।