कोडरमा में दो सड़क हादसों में 15 लोग हो गए जख्मी, चार की हालत गंभीर

Central Desk
2 Min Read

Koderma Road Accident : कोडरमा (Koderma) जिले में हुए दो सड़क हादसों में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें चार की स्थिति गंभीर है। सोमवार की सुबह डोमचांच थाना क्षेत्र के कोठियाराबर में Bolero और सवारी गाड़ी की जोरदार टक्कर में दोनों गाड़ी में सवार 13 लोग घायल हो गए।

घायलों में चंचला देवी (35), बबीता देवी (25), चतुर्भुज स्वर्णकार (72), चिंता देवी (50), मिथिलेश कुमार सोनी (24), रूपाली कुमारी (2), गणेश सिंह (32), फूलदेव कुमार सोनी (23), साबो देवी (30 ), रामदेव सिंह (40), किरण देवी (25), मुन्नी देवी (42), गीता देवी (30) के रूप में हुई है। इनमें चार की स्थिति गम्भीर है, वहीं कुछ लोगों को हल्की-फुलकी चोट लगी है।

जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी में एक ही परिवार के लोग सपही से सवार होकर झारखंडी धाम पूजा करने जा रहे थे।

कोठियाराबार के समीप विरीत दिशा से आ रहे बोलेरो की टक्कर हो जाने से दोनों गाड़ी पलट गए और दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों की मदद व 108 एम्बुलेंस से सभी को Koderma Sadar Hospital लाया गया, जहां इलाज चल रहा है।

वहीं एक अन्य घटना में कोडरमा घाटी में रविवार रात अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान मुन्ना कुमार बेलदार (47), अरविंद चौहान (36) के रूप में हुई है। वे स्विफ्ट डिजायर से बोकारो से पहाड़पुर जा रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोडरमा घाटी में एक अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से Swift Desire पर सवार दो लोग घायल हो गए। कोडरमा पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच कर एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया।

Share This Article