Koderma Road Accident : कोडरमा घाटी के नौवा माइल के समीप मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे एक कंटेनर और Truck के बीच जोरदार टक्कर हो गयी।
घटना में ट्रक चालक और उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान डोमचांच के बंगाई निवासी 40 वर्षीय अजय यादव, पिता- स्व दामोदर यादव और बिहार (Bihar) अरवल के कुरथा निवासी जितेंद्र यादव, पिता- रामप्रवेश यादव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर बंगाल से सामान लोड कर बिहार की ओर जा रही थी।
तभी कोडरमा घाटी (Koderma Valley) नौवां माइल के पास विपरीत दिशा से ट्रक जाकर जोरदार टक्कर हो जाने से ट्रक चालक और उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से Ambulances से दोनों घायलों को सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।