कोडरमा: लॉकडाउन को लेकर इन दिनो बेरोजगारी की समस्या बढ़ने लगी है। चोरो की नजर अब घरों के अलावा किसी भी बंद पड़े सार्वजनिक स्थलो पर आ टिकी है।
बीती रात्रि चोरों ने शहर के राजगढ़िया मोड़ के निकट बने सामुदायिक शौचालय के ग्रील का ताला तोड़कर पानी का मोटर, इन्वर्टर, बैट्रा व दो पंखा की चोरी कर ली।
शौचालय के संचालक अजय झा के अनुसार वर्ष 2017 में विधायक निधि से इस शौचालय का निर्माण कराया गया था।
वही इस शौचालय में आम जनों की सुविधा के लिए कई स्वयंसेवी संगठन, समाजसेवियों के द्वारा इन्वर्टर, बैटरी, मोटर और पंखा उपलब्ध कराया गया था।
शौचालय में लगे कूल सामानों की कीमत करीब 35 हज़ार बताए गए है। ऐसे में मोटर नहीं रहने की वजह से शौचालय में पानी की व्यवस्था मंगलवार को नही हो सकी।
बताते चलें प्रतिदिन बाजार करने के लिए आने वाले ग्राहक पुरूष-महिलाएं इस शौचालय का इस्तेमाल करते है।
शौचालय में हुई चोरी की घटना को लेकर नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने अपने स्तर से जांच कर इसकी सूचना नगर परिषद प्रशासक कौशलेश कुमार को दी।