पत्नी पर लोन का किस्त जमा करने का कंपनी ने बनाया दबाव, परेशान होकर की खुदकुशी

चतरा के हेडुम पंचायत के कोंची गांव की एक महिला ने भारत माइक्रो फाइनेंस (Bharat Micro Finance) समेत कई अन्य एजेंसियों द्वारा लगातार कर्ज चुकाने के दबाव देने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

Digital Desk
1 Min Read

Chatra Suicide Case: चतरा के हेडुम पंचायत के कोंची गांव की एक महिला ने भारत माइक्रो फाइनेंस (Bharat Micro Finance) समेत कई अन्य एजेंसियों द्वारा लगातार कर्ज चुकाने के दबाव देने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कोंची गांव के भुइंया टोली निवासी सीता देवी के रूप में हुई है।

सीता देवी का पति नरेश भुईयां दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। और वह काम से सिलसिले में हमेशा दूसरे राज्य में रहता है। जिसके कारण Finance Companies अपने दिए हुए लोन के मासिक किस्त के भुगतान का दबाव सीता देवी पर बना रहीं थीं।

जानकारी के अनुसार कई दिनों से लगातार कुछ माइक्रोफाइनेंस कंपनियां किस्त जमा करने का दबाव बना रहीं थीं।

Share This Article