रामगढ़ में कोठार फ्लाईओवर के पास पलटा ट्रेलर

Digital Desk
1 Min Read

Ramgarh Road Accident : रांची-पटना मुख्य मार्ग (Ranchi-Patna Main Road ) पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के पास इनोवा कर पर ट्रेलर पलट गया। इस हादसे में कार पर सवार लोग बाल बाल बच गए। उस कार में पांच लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार रांची से बोकारो जा रहे इनोवा कार ( JH01CA0606) का चालक जब कोठार फ्लाई ओवर मोड़ से बोकारो के लिए मुड़ा तो पीछे से आ रहे ट्रेलर ( NL 01 AE 8306) को अपनी चपेट में ले लिया।

कार को जोरदार टक्कर मारते हुए इनोवा कार के बोनट पर ट्रेलर जा पलटी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक ने ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे Bike चालक की पत्नी मंजू देवी घायल हो गई।

इस दुर्घटना में कार में सवार रांची निवासी उदित नारायण सहित पांच लोग बाल-बाल बच गए। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार में सवार घायलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया। साथ ही सड़क पर पड़ी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से क्रेन के माध्यम से हटवाया।

Share This Article