Kidnapping from Ranchi Railway Station: बिहार के गया जिला के कुजाती ग्राम निवासी 25 साल की युवती के रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से अपहरण (Kidnapping ) करने का मामला सामने आया है।
मामले में युवती के भाई संतन कुमार की शिकायत पर रेल थाना रांची में युवती के अपहरण को लेकर केस दर्ज किया गया है।
GRP थाना के सहयोग से रेलवे स्टेशन में लगे CCTV कैमरा के आधार पर जब परिजनों ने युवती के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया, तब युवती को एक व्यक्ति बहला-फुसला कर वहां से ले जाते देखा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।