One Truck of Illegal Coal Seized in Raid: डुमरी थाना इलाके के कुलगों टोल प्लाजा (Kulgaon Toll Plaza) के समीप एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला लोड एक ट्रक जब्त किया।
जब्त Truck के चालक धनबाद के कुमारधूबी के जितेंद्र कुमार के साथ उप चालक एजाज अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपिताें ने कबूला की वो अवैध कोयला लोड ट्रक को एक फर्जी कागजात (Fake Documents) का जरिए बिहार आपूर्ति करने जा रहे थे।
दोनों धनबाद के कोयला माफिया पप्पू मंडल, मुजाहिद खान और आमिर खान के नाम बताते हुए कहा की यही तीनों मिलकर अक्सर धनबाद से अवैध कोयला बिहार आपूर्ति करते रहे है । अवैध कोयला (Illegal Coal) लोड इस ट्रक को भी इनके इशारे कर बिहार भेजा जा रहा था।