Fraud in name of Share Market : साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) की नजर कब किस तरफ जाकर कैसे ठगी (Fraud) करेगी, यह बता पाना बहुत मुश्किल है।
हाल ही में खूंटी (Kunti) के एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार (Share Market) में इन्वेस्टमेंट (Investment) के नाम पर 28.50 लाख रुपये की ठगी कर ली है।
मामले को लेकर CID के साइबर क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि खूंटी के संदीप टोपनो से साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश करने पर अधिक मुनाफा का लालच देकर 28.50 लाख की ठगी की है।
संदीप ने Ranchi के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
ऐसे फंसाया जाल में
FIR के अनुसार, शेयर मार्केटिंग के जियोजिट फाइनांशियल सर्विस लिमिटेड के CEO जयंत परिमल का मैसेज और फोन आया।
उसने कहा कि उनकी कंपनी NSE एंड BSE में लिस्टेड है और कहा कि भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार काम करते हैं। उसने ऑफर दिया कि अगर वह शेयर मार्केटिंग में इच्छा रखते हैं तो उनके ग्रुप में शामिल हो सकते हैं।
संदीप साइबर ठग के झांसे में आ गए और उसके ग्रुप में शामिल हो गए। उन्हें कंपनी से हर दिन फोन किया जाता और मैसेज भी भेजा जाता था।
यह कहा जाता था कि ज्यादा निवेश पर बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। इसके बाद संदीप ने अपने SBI खाते से 28.50 लाख GFSL के अकाउंट में निवेश किया। उनके वर्तमान में GFSL खाते में 66.50 लाख थे।
20 जून को जब वह पैसा निकासी के लिए गए तो पता चला कि उनका खाते को ब्लॉक कर दिया गया है।
इसके बाद वह लगातार कंपनी के अधिकारी व कर्मी से संपर्क किए, मगर उन लोगों ने उनके फोन और मैसेज का जवाब नहीं दिया। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।