कुवैत अग्निकांड में मरहूम अली हुसैन को डोरंडा कब्रिस्तान में दफनाया गया

कुवैत में हुए अग्निकांड में मरहूम मो. अली हुसैन को डोरंडा स्थित कब्रिस्तान (Doranda Cemetery) में शनिवार को दफनाया दिया गया।

Digital Desk
1 Min Read

Kuwait fire victim Ali Hussain buried in Doranda cemetery: कुवैत में हुए अग्निकांड में मरहूम मो. अली हुसैन को डोरंडा स्थित कब्रिस्तान (Doranda Cemetery) में शनिवार को दफनाया दिया गया।

इससे पूर्व उनके के पार्थिव शरीर को Ranchi Airport से उनके हिंदपीढ़ी निजाम नगर स्थित घर लाया गया। वहां सभी ने उनके अंतिम दर्शन किए और पूरा माहौल गमगीन हो गया। मरहूम हुसैन के परिजनों को रांची के विधायक सीपी सिंह और JMM की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने सांत्वना दी‌।

इससे पहले हुसैन का शव कोच्ची से रांची एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा मौजूद रहे।

इसके साथ ही मृतक मो. अली हुसैन के परिजनों को रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मुआवजा राशि के तौर पर 5 लाख रुपये का चेक सौंप। बता दें कि अली हुसैन हिंदपीढ़ी निजाम नगर, मक्का मस्जिद के पास का रहने वाले थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply