करंट लगने से मजदूर की मौत, काम के दौरान हुआ हादसा

Central Desk
1 Min Read

Labourer dies of Electrocution: जिला सदर थाना क्षेत्र के उर्मी निवासी 45 वर्षीय मजदूर बेंजामिन मिंज शुक्रवार को उर्मी गांव (Urmi village) स्थित एक जर्जर भवन में काम करने गया था।

इसी दौरान कपड़े सुखाने के लिए लगे लोहे के तार में बिजली का तार (Electrical Wire) सट गया और करंट प्रवाहित होने लगा।

इसके संपर्क में आते ही बेंजामिन बेहोश हो गए। मौके पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Postmortem कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Share This Article