सड़क हादसे में मरे युवक की डेड बॉडी के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कोडरमा थाना (Koderma Police station) अंतर्गत लखीबागी में रविवार को ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मारे गए युवक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया।

Central Desk
1 Min Read

Villagers Blocked the Road with Dead Body: कोडरमा थाना (Koderma Police station) अंतर्गत लखीबागी में रविवार को ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मारे गए युवक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया।

पटना रांची रोड को जाम किये जाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी। वहीं यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

शनिवार देर शाम लोचनपुर पुल के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। युवक उपेंद्र कुमार रजक ( 25 ) लोचनपुर लखीबागी का निवासी था।

घटना के बाद रविवार को कोडरमा पुलिस ने शव को Post Mortem कराकर परिजनों को सौंप दिया।

इधर परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया। जाम में सैंकड़ों वाहन कई घण्टे तक फंसे रहे। बाद में SDPO जीतवाहन उरांव और थाना प्रभारी सुजीत कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article