आज जमीन कारोबारी कमलेश की कोर्ट में पेशी, रिमांड की मांग…

बता दें कि कमलेश फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) के आधार पर सरकारी और आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री का आरोपी है।

Central Desk
1 Min Read

Kamlesh Kumar Remand: शुक्रवार की रात में 8 घंटे की पूछताछ के बाद एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने जमीन कारोबारी (Land Businessman) कमलेश (Kamlesh) को अरेस्ट कर लिया है।

उसे आज यानी शनिवार को PMLA कोर्ट में पेश कर रिमांड (Remand) की मांग करेगी।

बता दें कि कमलेश फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) के आधार पर सरकारी और आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री का आरोपी है।

21 जून को कमलेश के कांके रोड स्थित फ्लैट पर ED ने छापेमारी (Raid) की थी, जिसमें एक करोड़ अधिक कैश व 100 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था।

ED की छापेमारी के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article