Land scam Case: जमीन घोटाले (Land scam) के आरोपी कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने चीन जाने की इजाजत ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) की कोर्ट से मांगी है।
इसे लेकर उनकी ओर से अनुमति याचिका दाखिल की गई है। दाखिल अनुमति याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान ED ने जवाब देने के लिए समय की मांग की है। इस पर अदालत ने ED को समय दिया है। सुनवाई के दौरान विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने कोर्ट को बताया कि व्यापार को लेकर विष्णु अग्रवाल चीन जाना चाहते हैं।
इसलिए उनका पासपोर्ट सहित अन्य फॉर्मेलिटी को पूरा किया जाए। जबकि ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने विष्णु अग्रवाल के वकील के इस दलील का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि विष्णु अग्रवाल जिस मामले में आरोपित हैं, उस मामले में आरोपितों के खिलाफ आरोप गठित किए जाने हैं। विदेश जाने के बाद आगे की न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित होगी।
इस मामले में विष्णु अग्रवाल, छवि रंजन, अमित अग्रवाल सहित आरोपित Chargesheeted हैं। एक आरोपित के नहीं रहने से मामला लंबित रहने की संभावना है।