Land Scam Case: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े बड़गांई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित Kolkata Registry Office के कर्मी तापस घोष ने शुक्रवार को जमानत याचिका दायर की है।
ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट में उनके अधिवक्ता ने जमानत याचिका दायर की। जमानत याचिका पर 21 मई को सुनवाई होगी।
मामले में नौ मई को कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी तापस घोष, संजीत कुमार और हजारीबाग के Deed Writer इरशाद अख्तर को ED ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ये तीनों आरोपित अभी ED के रिमांड पर हैं। इनसे ED पूछताछ कर रही है।
जमीन के मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के तीनों Mastermind हैं। फर्जी दस्तावेज के आधार पर इनपर जमीन पर कब्जा कर खरीद-बिक्री करने का आरोप है।