लातेहार: लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापामारी कर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के फुलबसिया गांव के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी विश्वनाथ उरांव चतरा जिले के देवलगड़ा गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा गोलियां भी बरामद की है।
इस संबंध में बुधवार को बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह व ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी कोयला के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए बालूमाथ थाना क्षेत्र के फुलबसिया गांव आने वाला है।
इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया। इसी दौरान अपराधी वहां बाइक से आया।
लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जानकारी मिली है।
इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।