चैन की नींद सो रहे थे घरवाले, चोरों ने घर में घुसकर की लाखों की चोरी

Central Desk
1 Min Read

Theft in House : लातेहार (Latehar) जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के 17-सी अंडरपास के समीप चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

चोरों ने भगवान प्रसाद के रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 70 हजार रुपये नगद, पांच लाख रुपये के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिए।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे, जिसका फायदा उठाकर चोर घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

सुबह चोरी की जानकारी होते ही भगवान प्रसाद ने बरवाडीह थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार और ASI अनुराग कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।

Share This Article