Latehar Road Accident : लातेहार जिले में शनिवार की शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में माता-पिता और तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हेरहंज प्रखंड के भड़गांव निवासी फुल्केश गंझू अपनी पत्नी बबिता देवी व तीन बच्चों को ससुराल चाया से Bike से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास अज्ञात हाइवा ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया।
जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया गया। चिकित्सक ने बताया कि घायल तीनों बच्ची और पिता फुल्केश गंझू के सिर सहित शरीर के कई अंग में गंभीर चोट आई है। स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।