Thunderstorm in Football Ground : लातेहार (Latehar) जिले के बरियातू थाना अंतर्गत इटके गांव में गुरुवार की दोपहर फुटबॉल मैदान (Football Ground) में खिलाड़ियों के ऊपर आसमानी कहर बरसा।
दरअसल ग्रामीणों की दो टीम के बीच चल रहा है फुटबॉल मैच के दौरान आसमानी बिजली गिरने से दो खिलाड़ियों की मौत (Death) हो गई वहीं 10 अन्य झुलस गए।
मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के कोईद सोपारान गांव निवासी दीपक कुमार (18) एवं बरियातू थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी वीरेंद्र गंझु (22) के रूप में हुई है।
सभी झुलसे लोगों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।