Two boys died due to drowning in a dam: लातेहार जिले के Balumath Police Station क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला के पास रविवार को डैम में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गयी। मृतकों में मोहम्मद अफरोज (10) और रुपेश कुमार (11) हैं। दोनों बालूमाथ के हरिजन टोला के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार रुपेश और अफरोज कुछ अन्य लड़कों के साथ रविवार को नहाने के लिए पास में स्थित डैम में गए थे। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
दोनों को डूबता देख उनके साथ नहाने गए अन्य लड़के दौड़ते हुए गांव आए और लोगों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण डैम (Rural Dam) के पास पहुंचे और पानी में डूब रहे दोनों लड़कों को बाहर निकाला।
इसके बाद तत्काल दोनों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बात दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद DSP आशुतोष सत्यम के निर्देश पर पुलिस की टीम मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।