वार्ड सदस्य बाल गोविंद साहू को उग्रवादियों ने उतारा मौत के घाट, लेवी के लिए…

Central Desk
2 Min Read

Ward Member Murder : गुरुवार की रात लातेहार (Latehar) जिले के सदर थाना क्षेत्र के उलगाड़ा गांव के वार्ड सदस्य (Ward Member) बाल गोविंद साव को उग्रवादियों (Militants) ने मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार, वह औरंगा नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में मुंशी का काम करते थे। कहा जा रहा है कि यह हत्या (Murder) लेवी (Levy) के लिए की गई है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को मृतक के शव को घटना स्थल से उठाने पर रोक लगा दी।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। इसके बाद ही बॉडी को उठाने दिया जाएगा।

धारदार हथियार से की हत्या 

पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर बीती रात बाल गोविंद तथा एक अन्य मुंशी रुककर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 8 की संख्या में झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा के उग्रवादी पहुंचे और मुंशी बाल गोविंद को पकड़ कर अपने साथ नदी के किनारे ले गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उग्रवादियों ने वहां बाल गोविंद साव की जमकर पिटाई की। इसके बाद धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर प्रदीप सिंह के नाम से एक पर्चा भी फेंका है और घटना की जिम्मेदारी ली है।

बेटे ने बताई रंगदारी की बात

मृतक के बेटे अरविंद साहू ने बताया कि उनके पिता से उग्रवादियों के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी। धमकी के बाद घर वालों ने उन्हें मुंशी का काम छोड़ने की बात कही थी।

इस महीने के बाद वह काम छोड़ देते, लेकिन इसी बीच उग्रवादियों ने उन्हें मार डाला। लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा का कहना है कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादियों के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की पिटाई की गई है।

सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, परंतु वहां पहुंचने पर पता चला कि मुंशी की हत्या हो गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article