Accident in Latehar : लातेहार (Latehar) जिले के बालूमाथ थानांतर्गत टमटम टोला के समीप गुरुवार की अहले सुबह करीब 3 बजे देवघर बाबाधाम (Baba Dham) से लौट रही कांवरियों (Kanwariya) की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली पोल से जा टकराई।
हादसे में पांच कांवरियों की मौत (Death) हो गई है वहीं कई कांवरिया घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंभीर रूप से घायलों को Ranchi रिम्स रेफर किया गया है। मृतकों में रंगीली कुमारी, अंजली कुमारी, सविता देवी, शांति देवी और चालक दिलीप उरांव शामिल हैं।
11 हजार वोल्ट वाले बिजली पोल से टकराई गाड़ी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ थानांतर्गत मकईयाटांड़ और आसपास के गांव वाले सवारी गाड़ी रिजर्व कर देवघर बाबा धाम गए हुए थे।
यहां से पूजा पाठ करने के बाद सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच बालूमाथ थाना क्षेत्र के टमटम टोला के पास गुरुवार की अहले सुबह करीब 3 बजे अचानक सवारी गाड़ी 11000 वोल्ट वाले बिजली के पोल से जा टकराई।
चार महिला और चालक की मौत
टक्कर इतनी भयानक थी कि बिजली का पोल टूट गया और 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में सवारी गाड़ी आ गई।
हाई वोल्टेज वाले तार की चपेट में आने के कारण सवारी गाड़ी पर सवार चार महिलाएं और गाड़ी चालक की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही DSP आशुतोष सत्यम के निर्देश पर पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और राहत कार्य चलाते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
वहीं मृतकों की पहचान के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया।