Laying the foundation stone of total 347 schemes in Gumla and Lohardaga districts : गुमला जिला के सिसई थानांतर्गत पंडरानी में आज गुरुवार को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पहुंचे।
जहां उनका झामुमो के कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल से गुमला में कुल 63674.54 लाख की लागत से कुल 159 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।वहीं लोहरदगा जिला से कुल 36786.28 लाख की राशि से कुल 188 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।
गुमला और लोहरदगा के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
इस दौरान गुमला के कुल 1 लाख 50 हजार 678 लाभुकों के बीच 20488.80 लाख की राशि की लागत से परिसंपत्ति का वितरण किया गया। साथ ही lohardaga जिले से 12 हजार 091 लाभुकों के बीच कुल 1282।83 लाख की राशि का परिसंपत्ति वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम को लेकर DC कर्ण सत्यार्थी ने बताया है कि लगभग 1200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री किया है। साथ ही करोड़ों रुपए के परिसंपत्तियों का भी वितरण हुआ है। वहीं इसको लेकर जिला के सभी विभाग के Stall लगाए गए हैं।
खासकर झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास व मैया सम्मान योजना को लेकर क्षेत्र के लोगों की भी भीड़ काफी संख्या में यहां नजर आई। इस दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर व्यापक तौर पर पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।
चप्पे-चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई। इस मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव के अलावा क्षेत्र के JMM व गठबंधन के सभी विधायक व सांसद, DC, SP समेत कई आला अधिकारी और पार्टी नेता भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं।