बोकारो: जैनामोड़ चैम्बर ऑफ कॉर्मर्स के अध्यक्ष संजय सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि इस आपदा मे समाज के मजरूतमंदो को देखते हुुए जीवन एवं जीविका पर विचार कर प्रांत में कई चीजों की छूट दी गई है।
लेकिन प्रश्न यह उठता है कि कपड़ा दूकान, जूता दूकान,ज्वेलरी दुकान, कॉस्मेटिक दूकान आदि के व्यवसायियों को छूट क्यो नही ?
उन्होंने कहा है कि जब आप शादी विवाह को छूट दे रखे है, कई मौते हो रही है जिसमें कफन से लेकर क्रियाकर्म तक मे कपड़ो की आवश्यकता होती है,घरो मे बच्चो के जन्म पर कपड़ो की आवश्यकता होती है, फिर कपड़ा व्यापारियो को छूट क्यो नही ?
श्री सिंह ने कहा कि डेढ़ महीने से कुछ दूकाने लगातार बन्द है।
बन्द रहने से उनकी हालत खस्ता हो गया है। मकान का किराया, भाड़े का दुकान, बैक का ब्याज, दूकान मे स्टाफ का मानदेय, अपना नित्य खर्चा, बच्चो का टयूशन फी, स्कूल का फीस, बिजली बिल इत्यादि का व्यवस्था कहां से होगा ।
उन्होंने मांग किया है कि सरकार लॉकडाउन से वंचित किये गये व्यायासायियो को आर्थिक पैकेज दे और सभी दूकानो को दो बजे तक खोलने की छूट देने की घोषणा करें या सभी दुकानो को दो दो दिन अलग अलग सेखुलवाया जाये ।
व्यावसायियो का आग्रह है कि यथाशीघ्र छूट से वंचित दुकानो को भी 02 बजे तक गाईडलाईन बनाकर खोलने की अनुमति दी जाये अन्यथा व्यापारी समाज सरकार के विरूद्ध अपने अपने ढंग से शान्ति पूर्ण जन आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगे।