रांची के Xtreme BAR का लाइसेंस हुआ सस्पेंड, उत्पाद विभाग ने किया सील

Central Desk
3 Min Read

License of Ranchi’s Xtreme BAR suspended: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल (Xtreme Sports Bar & Grill) को उत्पाद विभाग ने सील कर दिया।

साथ ही उसके लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है। बीते 27 मई को हुई गोलीकांड की घटना के बाद Product Department की टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की है।

सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि बार के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है और सील कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर चार जून को जिले में शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। टीम सभी जगहों पर पैनी नजर रखेगी।

उल्लेखनीय है कि 26 मई की देर रात चुटिया थाना क्षेत्र में Xtreme Sports Bar & Grill में खाने- पीने के दौरान बार के बाउंसर और पांच लोगों के बीच मार पीट की घटना हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान बार के बाउंसर ने पांच लोगों को जमकर पीटा था। मारपीट की घटना की सूचना चुटिया थाना को मिलने पर थाना के पदाधिकारी बार में पहुंचे। पुलिस के आने से पहले एक व्यक्ति के अलावे अन्य सभी लोग वहां से चले गये थे। पुलिस उस एक व्यक्ति को चुटिया थाना ले गयी ।

इसके बाद देर रात 01.18 बजे बार के DJ संदीप उर्फ सैंडी बार के बाहर स्थित Lift के सामने खड़े थे, उस वक्त लिफ्ट से एक हथियार बंद व्यक्ति दूसरे तल पर स्थित बार में आया और लिफ्ट के सामने खड़े डीजे सैंडी, जो टैक्सी के इंतजार में खड़ा था, को आते ही गोली मार दिया। गोली मारने के बाद आरोपित सीढ़ी से नीचे उतरा । फिर बार के शीशे पर नीचे से गोली चलायी।

जब पुलिस की गश्ती दल गोली की आवाज सुनकर पहुंचा तो आरोपित घटना स्थल से भाग गया। पुलिस टीम गोलीबारी में घायल DJ को ईलाज के लिए रिम्स ले गयी जहां इलाज के क्रम में DJ संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी की मौत हो गयी थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बार में DJ संदीप की गोली मारकर हत्या (Murder) करने के मामले में मुख्य आरोपित अभिषेक सिंह उर्फ विक्की सिंह को बिहार के गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया था।

मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर 28 मई को जेल भेज दिया था। साथ ही मामले को लेकर तीन FIR दर्ज की थी। अबतक पुलिस ने मामले में 20 आरोपितों को जेल भेज चुकी है।

Share This Article