Jamsedpur News: जमशेदपुर जिला स्थित समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शुक्रवार को यातायात और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में ADC भगीरथ प्रसाद, धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, DTO धनंजय, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल दीपक सहाय सहित कई विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और ट्रैफिक नियमों के सख्त अनुपालन को लेकर कार्ययोजना बनाना था। बैठक में फरवरी माह की सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई ।
इसमें 30 घटनाओं में 22 लोगों की मौत और 14 लोगों के गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिला प्रशासन ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, सड़क के खतरनाक मोड़ों पर साइनेज लगाने और सड़क अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया।
वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन की ओर से सख्त रुख अपनाया जा रहा है।
2055 नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी
मार्च माह में नियमों की अवहेलना करने वाले 533 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। वाहन जांच अभियान के दौरान हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, ओवरलोडिंग और ओवर स्पीडिंग जैसे मामलों में 31 लाख 51 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। बैठक में सभी विभागों को समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा 2055 नए ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी किए गए हैं।
इसमें 1762 पुरुष और 293 महिलाओं के लाइसेंस शामिल हैं। मौके पर अधिकारियों ने कहा कि सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिया गया।