Lockdown Jharkhand : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले 60 लोग, पुलिस ने पकड़ा

Newswrap

जमशेदपुर : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में अपना स्वास्थ्य दुरुस्त रखने के लिए सुबह-सुबह वॉक पर निकलना कुछ लोगों को भारी पड़ गया।

मॉर्निंग वॉक पर निकले इन लोगों पर पुलिस ने सख्त एक्शन ले लिया। मामला जमशेदपुर का है।

बुधवार को सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने निकले करीब 60 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। उन्हें कोरोना जांच कराने के बाद बॉन्ड भराकर छोड़ा गया।

गौरतलब है कि पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चलाया। पकड़े गये महिला-पुरुष को कैंप जेल ले जाया गया।

Lockdown Jharkhand : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले 60 लोग, पुलिस ने पकड़ा

शहर के सिदगोड़ा, सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, साकची, जुबिली पार्क से पकडे गये लोगों को कैंप जेल ले जाया गया।

वहां सबों की कोरोना जांच करायी गयी। जांच के बाद जमानतीय धारा होने की वजह से सबों को कागजी खानापूरी के बाद छोड दिया गया।

साथ ही हिदायत दी गयी कि आइंदा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन की अनदेखी कर सुबह की सैर पर नहीं निकलेंगे।

जांच अभियान के दौरान सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल खुद सक्रिय रहे।

पकड़े गये लोगों में से कई को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

Lockdown Jharkhand : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले 60 लोग, पुलिस ने पकड़ा

पदाधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि तक सड़क व पार्क में मॉर्निंग वॉक करने नहीं निकलें।

अपने घर पर व्यायाम करें। छत या घर के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक करें।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आवश्यक है कि लोग एक-दूसरे से जितना कम मिलें, उतना बेहतर है।

उन्होंने कहा कि अपने परिवार व आस-पास के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए घर से बाहर तभी निकलें, जब बहुत आवश्यक हो।

मॉर्निंग वॉक या ऐसे अन्य कार्य, जो घर में रहकर किया जा सकता है, जिससे दूसरों के संपर्क में आने का खतरा है, वैसे कार्यों को फिलहाल टाल दें।

पदाधिकारियों ने कहा कि सभी जानते हैं कि कोरोना का संक्रमण प्रसार होनेवाली बीमारी है।

ऐसे में आवश्यक है कि शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।

नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें व हैंड वॉश या साबुन से धोयें। सभी के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा।