Elephant Ruckus: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत (Sandra Panchayat) अंतर्गत लोधनवनी व पानीशोल गांव में रविवार की देर रात एक जंगली हाथी ने काफी उत्पात मचाया।
हाथी में कई ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 2:30 बजे जंगली हाथी ने लोधनवनी गांव के सचिन महतो,गणेश सिंह ,भोलानाथ बागाल ,मनसा बागाल ,संजीत महाली के घरों पर हमला कर घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय (Upgraded Middle School) लोधनबनी का दरवाजा और खिड़की को भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
जब ग्रामीणों ने हाथी को भगाने के दौरान पानीशोल गांव के मधु महाली के घर पर भी हमला कर दिया तथा उनके घर के Asbestos एवं दीवार को तोड़ दिया।
मलबे में दबने से बकरी की मौत
इससे घर का दीवार गिर जाने से उसमें बंधा एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत यह रहा कि हाथी के हमले के वक्त गांव के सभी लोग जग गए थे। इसके बाद मशाल जलाकर तथा हल्ला कर जंगली हाथी को गांव से बाहर निकाल दिया।
हाथी अभी लोधनवनी गांव (Forest Department) के समीप जंगल में शरण लिया हुए है। उधर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जंगली हाथी के हमले का सूचना दे दिये हैं।
इस पर पहल करते हुए वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारी जंगली हाथी के विचरण पर नजर रखे हुए हैं।