लोहरदगा DC और SP ने कांवरियों को किया रवाना

News Aroma Media

लोहरदगा: महाकाल क्लब चंद्रशेखर आजाद चौक, तेतरतर के संरक्षक बलराम कुमार (Balram Kumar) के नेतृत्व में विशाल कांवर यात्रा (Vishal Kanwar Yatra) का आयोजन किया गया।

उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार,SDO अरविंद लाल, संरक्षक सह पूर्व डिप्टी चेयरमैन बलराम कुमार (Deputy Chairman Balram Kumar) ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर कांवर यात्रा को रवाना किया।

DC डॉ. बाघमारे प्रसाद कृष्ण (DC Dr. Baghmare Prasad Krishna) ने कहा कि लोहरदगा में ऐसा आयोजन बहुत हर्षित करने वाला है।

शिव भक्तों के लिए हर थोड़ी दूर पर आवश्यक व्यवस्था की गई

SP आर रामकुमार (SP R Ramkumar) ने कहा कि 80 किलोमीटर पैदल चलकर जलाभिषेक करने वाले सभी शिवभक्तों का उत्साह सराहनीय है।

महाकाल क्लब के आजीवन संरक्षक बलराम कुमार ने कहा कि कांवरिया बंधु लोहरदगा से पैदल चलकर रांची स्थित पहाड़ी मंदिर (Pahari Mandir) में सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। शिव भक्तों (Shiva Devotees) के लिए हर थोड़ी दूर पर आवश्यक व्यवस्था की गई है।