लोहरदगा DC ने CDPO परीक्षा की तैयारियों को लेकर की बैठक

Central Desk

Lohardaga DC Held a Meeting: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) के पदों के लिए 09 जून को होने वाली झाारखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई।

लोहरदगा जिले में यह परीक्षा 13 परीक्षा केंद्रों पर होनी है, जिसमें 4741 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण होना है। इसमें सभी कार्य निर्धारित समयावधि में ही निष्पादित करना है। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाईल फोन या अन्य किसी प्रकार का Electronic Gazette ले जाने की अनुमति नहीं है।

परीक्षा संबंधित प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिका खोलते समय उसकी सही तरीके से वीडियोग्राफी करा कर उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए। क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी सभी को रहे। हम सभी को परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराना है।

बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, ITDA परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो समेत अन्य उपस्थित थे।