लोहरदगा DC ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

Digital News
1 Min Read

लोहरदगा: DC दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में शुक्रवार को तकनीकी पदाधिकारियों के बैठक हुई।

बैठक में लघु सिंचाई योजना द्वारा ठकुराईन डेरा में लघु सिंचाई योजना को जल्द प्रारंभ कराने का निदेश उपस्थित अभियंता को दिया गया।

बैठक में विशेष प्रमण्डल के द्वारा केरार पुलिस पिकेट में अधूरे कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

पाखर के भैसबथान में पीसीसी निर्माण, दुग्गु मोड़ से दुग्गु ओएना खाड़ में पीसीसी, 27 नंबर पुल के पास सौंदर्यीकरण कार्य, बीएस काॅलेज स्थित छात्रावास की मरम्मति का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

एकलव्य विद्यालय के छात्रावास की मरम्मती व जीर्णोद्वार का कार्य, बाउंड्रीवाल के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article