Lohardaga Death due to Drowning in Pond : लोहरदगा (Lohardaga ) जिले के कुडू थानांतर्गत ओपा गांव स्थित नया पोखरा तालाब में अपने पिता का श्राद्धकर्म कर रहे युवक की डूबने से मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओपा गांव निवासी रमेश्वर साहू की नौ दिन पहले मृत्यु (Death) हुई थी।
जिसके बाद दिवंगत रमेश्वर साहू का पुत्र सूरज साहू 9वीं तिथि के श्राद्धकर्म को लेकर तालाब में स्नान करने उतरा था। इसी क्रम में 35 वर्षीय सूरज साहू तालाब में गहरे पानी की ओर चला गया जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
अच्छा तैराक था सूरज
घटनास्थल पर मौजूद पत्नी का कहना है कि स्नान करने के दौरान सूरज अचानक गहरे पानी में चला गया। इस कारण वह डूब गया। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार सूरज एक अच्छा तैराक भी था।
घटना के बाद सूरज की पत्नी ने मामले की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और सूरज को पानी से निकालकर Lohardaga Sadar Hospital ले गए। जहां चिकित्सक ने सूरज को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।