Lohardaga News: शहरी क्षेत्र के मिशन कंपाउंड (Mission Compound) निवासी ख्रीस्त ऑटोनॉमी चार्जर (Autonomy Charger) घर में अचेतावस्था में पाए गए।
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने उन्हें Sadar Hospital पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि ख्रीस्त Autonomy Charger Railway में वेल्डर के पद पर कार्यरत थे और वे कुछ दिन पहले BRS लेकर मिशन कंपाउंड स्थित मकान में रह रहे थे।