गांव में निकल आया विशालकाय अजगर, स्थानीय युवक ने किया रेस्क्यू

Digital Desk
1 Min Read

Python Rescue : लोहरदगा (Lohardaga) जिले के भंडरा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को एक विशालकाय अजगर(Python) निकल आया। जिसे देख ग्रामीणों में दहशत छा गया।

हालांकि स्थानीय युवक ने अपनी साहस का परिचय देते हुए अजगर को रेस्क्यू (Rescue) कर जंगल में छोड़ दिया।

बताते चलें इससे पहले भी बीते रविवार को एक विशालकाय जहरीला कोबरा (Kobra) सांप के मांद से निकलने पर क्षेत्र के लोगों में हलचल मच गया था। और अब विशालकाय अजगर को देख ग्रामीण भयभीत है।

दूसरी ओर लोहरदगा जिला अंतर्गत भंडरा प्रखंड क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) पझरी पहाड़ पर अजगर सांप के निकलने से पर्यटकों (Tourists) में भी दहशत पैदा कर दिया है।

पर्यटक पिकनिक स्पॉट पझरी पहाड़ (Pajhari Pahad) में जाने से अब कतराने लगे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article