सदन के बाहर लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने उठाया सरना धर्म कोड का मामला

लोहरदगा (Lohardaga) लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत (Sukhdev Bhagat) ने अविलंब सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की।

Central Desk
1 Min Read

Sarna Dharma Code :  सोमवार यानी आज से संसद का बजट सत्र (Budget Session) चल रहा है। इस दौरान एक फिर सदन के बाहर सरना धर्म कोड (Sarna Dharma Code) का मामला गरमा गया।

लोहरदगा (Lohardaga) लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत (Sukhdev Bhagat) ने अविलंब सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की।

वह अपने एक तख्ता लिये हुए हैं, जिसमें जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड लागू करने की बात कही गई है।

वह इससे पहले भी पार्लियामेंट के विशेष सत्र में सरना धर्म कोड की आवाज उठा चुके हैं।

Share This Article