Wife’s killer Husband arrested : लोहरदगा पुलिस ने गुमला जिला के घाघरा थाना के नवमी गांव (Navami village) निवासी बेनामी मलार (42 ) को गिरफ्तार किया है। Police अधीक्षक को गुप्त सूचना मिलने के बाद छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसमें बेनामी मलार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार बेनामी मलार पर अपनी पत्नी राखी देवी की हत्या कुदाल से काटकर करने का आरोप है। छापामारी दल द्वारा बेनामी मलार को Tori Railway Station के पास से फुटपाथ के सैलून से गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी समीर तिर्की ने बताया कि छापामारी दल को देखकर वह भागने का प्रयास किया, जिसे Police ने पकड़ लिया। बेनामी मलार गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या अपने घर में रखे कुदाल से काटकर कर दिया और पुलिस के पकड़ने के डर से ट्रेन से कहीं दूसरे शहर में जाने की तैयारी के लिए स्टोरी रेलवे स्टेशन पहुंचा था।
घटना में प्रयुक्त कुदाल को घर के बगल झाड़ी में फेंक दिया था। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने एक एयरटेल का मोबाइल, 100 रुपये तथा एक कंबल बरामद किया है।