Hazaribagh ATM Robbery : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के Indrapuri Chowk के पास मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे SBI के ATM मशीन को काटकर चोर 11 लाख 4 हजार 50 रुपए लेकर फरार हो गए।
इस SBI ATM में CMS कंपनी नोट डालने का काम करती है, जिसके फील्ड अफसर मो. फरहान अकबर, जमशेदपुर ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
दर्ज मामले के अनुसार, ATM 2:38 में स्विच ऑफ हो गया था। अगले दिन हजारीबाग के सीएमएस कंपनी के First Line Manager अनुज कुमार ने फोन पर फरहान अकबर को ATM काटकर चोरी होने की घटना की सूचना दी।
जिसके बाद फरहान जमशेदपुर से बुधवार की शाम करीब 6 बजे थाना पहुंचे। थाना प्रभारी ने फील्ड अफसर के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की समीक्षा की।
इस दौरान थाना प्रभारी ने फील्ड अफसर को फटकारा। कहा ऐसी घटना में उन्हें पहले थाने को सूचना देना था। लेकिन CMS कंपनी के हजारीबाग FLM ने भी थाना को सूचना नहीं दिया। साथ ही कहा, SBI का ATM होने के बावजूद भी किसी भी एसबीआई के कर्मी ने थाना को इस बात की सूचना नहीं दी।