Loksabha Election: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए अधिग्रहित किए जाने वाले विभिन्न श्रेणियों के मोटर वाहनों के लिए हायर एंड डिटेंशन चार्ज नये सिरे से तय कर दिया गया है।
वातानुकूलित, Deluxe, सेमी डीलक्स बसों के लिए Higher and Detention Charges तय करते हुए परिवहन विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है। इसी दर पर वाहन संचालकों को बस भाड़ा देना होगा।
जारी अधिसूचना के अनुसार 35 सीट बैठान क्षमता या अधिक वाले वातानुकूलित डीलक्स बसों के लिए 4,730 रुपये, 35 सीट बैठान क्षमता वाले डीलक्स बसों के लिए 4,150 रुपये, 20 से 50 सीट तक सेमी डीलक्स बस 3,800 रुपये, मिनी बस 14 से 23 सीट तक वातानुकूलित 2,500 रुपये, कम सीट वाले मिनी बस 08 से 13 सीट तक वातनुकूलित बस का भाड़ा 1,650 रुपये और Tata Magic के लिए 650 रुपये की दर तय की गयी है।
झारखंड की 14 संसदीय सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। शेष तीन चरण का चुनाव बाकी है।
चुनाव ड्यूटी में बड़ी संख्या में बसों का अधिग्रहण किया जाना है। प्राइवेट बस संचालकों (Private Bus Operators) को बस जमा कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। अब नये सिरे से बसों का दर तय कर दिया है।