Looting revealed in Dumka, Five arrested: मेसर्स शिव शंकर इंटरप्राइजेज क्रशर प्लांट (M/s Shiv Shankar Enterprises Crusher Plant) में लूटपाट की घटना का उद्भेदन करते हुए दुमका पुलिस देशी कट्टा एवं लूटा मोबाईल समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही।
पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त तीन Bike , मजदूरों के पास से लूटा गया चार मोबाईल एवं 27,550 रुपये नकदी बरामद किया है।
मामले का उद्भेदन रविवार को समाहरणालय स्थित SP कार्यालय में SP पितांतबर सिंह खेरवार ने किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गिरीडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के पत्थलजोर गांव निवासी करम लाल मुर्मू एवं सोनाराम हेम्ब्रम, बेंगाबांद गांव निवासी भुवनेश्वर हांसदा, डुमरी थाना क्षेत्र के कोलोचुंआ गांव निवासी मिकेश कुमार सोरेन एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलबेड़ा गांव निवासी फूलचंद हांसदा शामिल हैं।
बीते दो अगस्त को करीब चार बजे शाम को 10 से 11 अपराधियों द्वारा जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखीबाद गांव स्थित मेसर्स शिव शंकर Enterprises Crusher Plant में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर क्रशर प्लांट में मजदूरों से मारपीट करते हुए एक लाख 24 हजार रुपये एवं मजदूरों के Mobile को लूटपाट कर फरार हो गए थे।
मामले को लेकए SDPO विजय कुमार महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग छापेमारी की गई। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ के आधार पर पांच को गिरफ्तार किया गया है। Police फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पड़ोसी जिलों समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।