झारखंड : दिल कहीं जाति देखता है क्या, इसलिए तो पंचों ने प्रेमी-प्रेमिका को कर दिया एक…

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो : प्यार (Love) करने के लिए जाति, धर्म (Religion) अथवा भाषा का बंधन न होता है, होना चाहिए।

अगर दो दिलों ने जाति के बंधन को तोड़ कर प्यार किया तो उनके प्यार की हिफाजत समाज की भी जिम्मेदारी है।

भागलपुर (Bhagalpur) के मधुसुदनपुर थाना (Madhusudanpur police station) क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

झारखंड : दिल कहीं जाति देखता है क्या, इसलिए तो पंचों ने प्रेमी-प्रेमिका को कर दिया एक… Jharkhand: Does the heart see caste somewhere, that's why the punches made the lover-girlfriend a…

बताया जा रहा है कि नूरपुर निवासी राजू शाह के बेटे बादल कुमार (22) और बोकारो की रहने वाली सोनम शर्मा (20) के बीच विगत 4 महीनों से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं जब परिजन लड़की की शादी की बात करने लगे, तो वह भागकर अपने प्रेमी के घर चली आई।

हालांकि बाद में दोनों की हिंदू रीति रिवाज (Hindu Customs) के अनुसार अंतरजातीय विवाह संपन्न कराया गया।

विवाह के दौरान उपसरपंच दीपक शर्मा ममता देवी अशोक शाह श्वेता शर्मा सहित कई पंच मौजूद रहे।

झारखंड : दिल कहीं जाति देखता है क्या, इसलिए तो पंचों ने प्रेमी-प्रेमिका को कर दिया एक… Jharkhand: Does the heart see caste somewhere, that's why the punches made the lover-girlfriend a…

4 माह पहले दोनों की हुई थी मुलाकात

लड़का-लड़की के अनुसार, 4 माह पहले करेला स्थित किसी रिश्तेदार की शादी में सोनम पहुंची थी।

बादल भी वहां गया था, इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच पहले सोशल मीडिया पर बातचीत हुई, फिर दोस्ती हुई।

धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गया। लड़की ने बताया कि 3 दिन पूर्व में उन्होंने शादी कर ली थी।

इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से पंचों की मौजूदगी में विधिवत विवाह को संपन्न कराया गया।

झारखंड : दिल कहीं जाति देखता है क्या, इसलिए तो पंचों ने प्रेमी-प्रेमिका को कर दिया एक… Jharkhand: Does the heart see caste somewhere, that's why the punches made the lover-girlfriend a…

पहले लड़की के परिजन नहीं थे तैयार

लड़की ने बताया कि उसके परिवार वाले अंतरजातीय के लिए विवाह तैयार नहीं थे। इसके कारण वह घर से फरार हो गई थी। परिजन चिंतित थे।

बाद में जानकारी मिली कि वह नाथनगर के नूरपुर पहुंच गई है। छानबीन करने पर मालूम हुआ कि उसने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली है।

पहले पिता शादी से नाखुश थे, हालांकि बाद में परिजनों द्वारा समझाने पर उन्हें यह एहसास हुआ कि दोनों कानूनन बालिग हैं। इसके बाद उन्होंने शादी की रजामंदी दे दी।

TAGGED:
Share This Article