कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के करचैता में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां गांव के बाहर झाड़ी के पीछे एक प्रेमी जोड़े को स्थानीय लोगों ने आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने उन दोनों की शादी करा दी। बुधवार की शाम 6 बजे प्रेमी युगल की ग्रामीणों द्वारा शादी कराने का मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
बताया गया कि क्षेत्र की 16 वर्षीया एक नाबालिग लड़की का साल भर गावां थाना क्षेत्र के पिहरा निवासी देवी प्रसाद यादव के बेटे सुमन कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया।
इसके बाद उसने उसे मिलने के लिए गांव से बाहर झाड़ी की ओर बुलाया। यहां दोनों प्रेमी जोड़े प्रेम राग अलाप रहे थे।
इसी बीच कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ गई। ग्रामीणों ने प्रेमिका के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी। लड़का और लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे।
इसके बाद गांव वालों और परिजनों ने तय किया कि दोनों की शादी करा दी जाए।
दोनों के परिजन उन्हें लेकर दोनैया स्थित शिव मंदिर पहुंचे और शादी करा दी। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को घर बसाने की नसीहत दी।