Accident in Chuttu Palu Valley : रामगढ़ (Ramgarh) जिले की चुट्टूपालु घाटी (Chuttu Palu Valley) में आज शुक्रवार को सड़क हादसा (Road Accident) हो गया।
दरअसल पारादीप से काठमांडू जा रहा एक LPG गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर गड़के मोड़ के पास पलट गया।
घटना के बाद NH-33 पर घाटी का इलाका पूरी तरह जाम हो गया। हालांकि गनीमत रही की टैंकर से कोई गैस लीक नहीं हुई और न ही किसी के हताहत होने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए हाइड्रा, क्रेन और फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर राहत कार्य तेजी से चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
टैंकर के चालक मोहम्मद शमशेर आलम ने बताया कि वह घाटी के ऊपर रुका था और चाय पीने के बाद वाहन चलाने लगा।
घाटी में आगे बढ़ते हुए उसने देखा कि एक ट्रेलर खराब हो गया है। जैसे ही उसने ट्रेलर को पार करने की कोशिश की। तभी पीछे से रेलवे स्लैब लदे एक खुले ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और हजारीबाग की ओर भाग गया।
इस टक्कर से टैंकर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
टैंकर के पलटने के बाद घाटी में जाम की स्थिति बन गई। पुलिस और राहत टीम यातायात को सुचारू करने के प्रयास में जुटी हुई है।