जमशेदपुर: जादूगोड़ा थाना के मुसाबनी से जादूगोड़ा मेन रोड पर सिद्धेश्वर पहाड़ मंदिर के समीप सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला की मौत हो गई।
महिला हाइवा के नीचे बैठी हुई थी और ड्राइवर ने देखे बिना गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इससे हाइवा ने महिला को कुचल दिया और उसकी वहीं पर मौत हो गई।
इधर, हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़ भाग निकला।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। पुलिस महिला के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।