Madhuban police station incharge Jai Prakash removed,: मधुबन थाना प्रभारी जय प्रकाश को नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर कुछ ही देर बाद छोड़ने के मामले को SSP HP जनार्दन ने गंभीरता से लिया है।
जय प्रकाश को लाइन क्लोज कर उनके स्थान पर सरायढेला थाना के JSI तिहु प्रसाद को मधुबन थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
ग्रामीण SPने किया था शो कॉज
जानकारी के अनुसार, मधुबन पुलिस पर पथराव और हवाई फायरिंग मामले में नामजद आरोपी सूरज पांडेय को हिरासत में लेकर थाना से छोड़ने पर ग्रामीण SP कपिल चौधरी ने थानेदार जय प्रकाश को शो-कॉज किया था।
जांच में थानेदार की लापरवाही उजागर होने के बाद SSP HP जनार्दनन ने मधुबन थाना प्रभारी जय प्रकाश को हटा दिया है। पथराव व हवाई फायरिंग के नामजद आरोपी सूरज पांडेय को वाहन चेकिंग के दौरान जान जोखिम में डालकर JSI महावीर प्रसाद ने पकड़ा था। इस दौरान वे गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए थे।