Angada Dead Body: अनगड़ा थाना (Angada Police station) क्षेत्र के महलीहुहू में सुबह में कपड़ा धोने गई महिलाओं से पुलिस को सूचना मिली कि एक शव बंद पड़ी पत्थर खदान के पानी में तैर रहा है।
बंद पड़ी पत्थर खदान से मंगलवार को अज्ञात युवक का अर्द्धनग्न शव मिला। इसके बाद थाना प्रभारी चमरा मिंज ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
आंशका है कि दूसरी जगह हत्या (Murder) कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।